सीएससी अकैडमी 

बाल भवन, सिरसा  के कमरा न 6 मे स्थापित सीएससी अकैडमी के अंतर्गत NIELIT के NSQF Aligned कम्प्युटर कोर्सेस सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराये जाते हैं जिसका उद्देश्य  विश्व स्तरिए प्रॉफेश्नल ट्रेनिंग के उपरांत प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्र मे रोजगार के लिए योग्य बनाना रहता है कोर्स पूर्ण करने के उपरांत NIELIT से जारी किए सर्टिफिकेट सभी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय सरकारी नियुक्तियों के लिए पूर्णत: स्वीकार्य होते हैं NIELIT के 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स करने के उपरांत हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को SETC Exam से छूट (exemption) प्राप्त होती है